भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के मर्डर केस में गोवा पुलिस (Goa Police) ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही हैं, इस केस में अब पुलिस ने पांचवीं गिरफ्तारी की है, पुलिस ने ड्रग पैडलर रमा मांडरकर को अरेस्टर किया गै.रमा पर आरोप है कि उसने पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर (Dattaprasad Gaonkar) तक ड्रग्स पहुंचाई थी, जिसके बाद गांवकर ने सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) के ड्रग्स बेची थी.बता दें कि सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब तक कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. <br /><br />#Sonaliphogat #SudhirSangwan #Goa